पेशावर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया । इस हमले में अब तक कुछ आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि आधे बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जब मश्काफ, धादर, बोलान इलाके में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाकर इसे रोका गया । इसके बाद BLA के आतंकियों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने एक बयान जारी कर कहा कि **हमारी स्वतंत्रता सेनाओं ने एक सुनियोजित ऑपरेशन किया है और इसमें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया गया। संगठन का दावा है कि इस हमले में 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।