जालंधर/

नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले जालंधर सैंट्रल से आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने विधायक रमन अरोड़ा से उनके कार्यालय में आकर जीत का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने सभी उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे महानगर जालंधर में लोगों के उत्साह और ऊर्जा को देखकर कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनावों में सभी वार्डों में भारी मतों से विजयी होने वाली है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सभी 85 सीटों पर आप की जीत निश्चित है। उन्होंने पंजाब की आप सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई हेतु वचनबद्ध है और सरकार द्वारा पंजाब और पंजाबियों की भलाई हेतु लगातार अहम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान पंजाब और पंजाबियों की भलाई हेतु अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए गए है और राज्य को विकास के मार्ग पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं देने हेतु आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं जिसमें करोड़ों लोग अपना निःशुल्क इलाज करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने हेतु स्कूल आफ एमीनैस शुरू किए गए हैं और राज्य के लोगों को बिजली के 600 यूनिट माफ किए गए है, जिसके चलते राज्य के अधिकतर लोगों के घरों के बिजली के बिल जीरो आ रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु भी सरकार द्वारा विशेष पहल कदमियां की गई है और राज्य के लोगों की अहम मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना और राज्य को विकास पक्ष से अग्रणी बनाना है जिसके चलते सरकार द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उप चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर विरोधी पार्टियों को करारा जवाब दिया है। आप सरकार भविष्य में भी पंजाब और पंजाबियों की भलाई हेतु इसी तरह कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम में आप का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनने के बाद विकास की गति को पहले से कहीं अधिक तेज किया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने सभी मतदाताओं को महानगर जालंधर के सर्वांगीण विकास के लिए आप उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का भी आह्वान किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।