नई दिल्ली: कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. वहीं इस दौरान 513 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गई है. यहां एक्टिव मरीज से आशय ये है कि इन मरीजों का इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं
राज्यवार आंकड़ों को समझें तो महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. कुल 93,249 नए मामलों में पिछले 24 घंटों में अकेले महाराष्ट्र में 49,447 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरे नंबर छत्तीसगढ़ 5818 नए मामलों के साथ काबिज है. तीसरे स्थान पर कर्नाटक, चौथे पर दिल्ली और पांचवें पर तमिलनाडु क्रमश: 4373, 3567 और 3446 नए मामलों के साथ बना हुआ है. मृतकों के लिहाज से भी महाराष्ट्र में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं, पिछले घंटों में देश में कुल 513 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से महाराष्ट्र में 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक में 19 और मध्य प्रदेश में 15 शामिल हैं
.