दिल्ली : यमुना विहार में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट के बाहर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना तेज़ था कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।घटना एक पिज्जा हट आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर हुई, जहां AC कंप्रेसर में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट हुआ। विस्फोट की वजह से पांच लोग घायल हो गए, हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।