नई दिल्ली: जो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 9वीं किश्ते जारी होने वाली है. इस बारे में माईगॉव इंडिया के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है. जारी की गई सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त को 9 अगस्त को जारी पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. आपको बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी. PM किसान सम्मान निधि योजना में 8वीं किस्त के लिए लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं. pmkisan.gov.in पोर्टल पर यह लिस्ट अवेलेबल रहती है. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा PM किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल रहते हैं. जिन्हें सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दिया गया है उनके डिटेल्स भी राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखी जा सकती हैं. इस प्रोसेस से आप अपना नाम वेबसाइट के मेन्यू बार में लिखे ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं. लाभार्थी सूची/’बेनिफीशियरी लिस्ट’ पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें. Get Report पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपको जानकारी मिल जाएगी. करीब 10 करोड़ को पहुंचा फायदा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा देश के अबतक 10.90 करोड़ किसानों को मिल चुका है. सरकार अब तक 8 किस्तों के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. 8वीं किस्त में सरकार ने करीब 9.5 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. बता दें नए नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इसका पात्र नहीं माना गया है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।