
आदमपुर: प्राधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एयरबेस को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत माता की जय की ताकत दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी गूंजती है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से बातचीत की और सफल एयर स्ट्राइक पर बधाई भी दी। पीएम मोदी ने बताया कि हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर टेरर और टेररिस्ट को खत्म करना था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों के सामने जो साजिश रची है वह मैं समझ सकता हूं कि, वह पल कितना कठिन होगा। हमें गर्व है कि आपने बहुत सावधानी से सतर्कता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाए बिना दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं हमारे जवान अपने सभी लक्ष्यों में खरे उतरे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए हैं, बल्कि उनके नापाक इरादों और उनके दुस्साहस की हार हुई है। पीएम मोदी ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन बौखला गया। इसी बीच बौखलाए दुश्मन ने आदमपुर एयरबेस के साथ-साथ अन्य एयरबेस पर अटैक की कोशिश की। लेकिन हमारे जवानों ने दुश्मनों के नापाक इरादों को हर बार करारा जवाब देते हुए नाकाम कर दिया है। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी, एयरक्राफ्ट, मिसाइलें हमारे एयरडिफेंस के सामने ढेर हो गए। उन्होंने कहा कि सभी एयरबेर से जुड़ी लीडरशिप, एयरवारियर की हृदय से सराहना करता हूं। आप लोगों ने सच में शानदार काम किया है। आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा और पक्का जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। भारत ने अब 3 सूत्र तय कर दिए हैं। – भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे। 2-कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। 3- हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, जिससे दुश्मनों का कलेजा कांप जाता है। भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी गूंजती है। उन्होंने कहा कि जयघोष की ताकत पूरी दुनिया ने अभी-अभी देखी है। ये देश हर उस नागरिक है, जो देश के लिए जीना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान दुश्मनों की दीवारों को गिरा देते हैं। आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय हो। हमारे जवानों ने हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। पीएम मादी ने सेना के जवानों से कहा कि आप लोगों ने इतिहास रच दिया है।