
फगवाड़ा (शिव कौड़ा) हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जानी जाती है जिला ऊना में सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है पीर निगाह यहा पर श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा और आस्था के साथ पहुंच रहे है। यूं तो हर वीरवार और विशेषकर ज्येष्ठ वीरवार को पीर निगाह दरगाह में हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। लेकिन हर वर्ष चैत्र माह में पीरनिगाह दरगाह में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है,इस संबंध में हमारे पत्रकार शिव कौड़ा जब वहां पहुंचे तो उन को जानकारी देते हुए तेजिंदर जेठी जो कि अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ आये हुए थे ने बताया कि हम हर साल जहां आते है आज के दिन लोग
विभिन्न हिस्सों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों श्रद्धालु इन मंदिर में शीश निवाने के लिए पहुंचते है।लोग इस दरगाह को मंदिर कहते हैं।क्योंकि यहां पर सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है।यहां पर लोग फेस टाइम द्वारा अपने रिश्तेदारों को माथा टेकवाते देखे गए यहां पर सभी की मनोकामना पूरी होती है और यहां पर लोगों द्वारा विशेष लंगर वा छबीलो का इंतजाम किया गया था।