पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन में ‘फिलाटेली डे’ (डाक टिकट दिवस) मनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ ऑफ़िस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज ने जनरल पोस्ट ऑफिस के सहयोग से “फिलाटेलिक एक्टिविटीज” पर सेमिनार का आयोजन किया। प्राचार्य डा. (श्रीमती) पूजा पराशर ने अतिथियों का अभिवादन किया। मुख्य वक्ता प्रिंसी दुआ (फिलाटेलिक ब्यूरो, इंचार्ज, जालंधर) ने छात्राओं को संबोधित किया एवम उन्हें डाक टिकट संग्रह के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पत्र लेखन के माध्यम से भाषा कोशल का विकास तो किया जा सकता है साथ ही साथ स्टाम्प संग्रह के शौक को भी विकसित किया जा सकता है । जतिंदर कुमार (पीआरआई, जालंधर) ने डाक विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे डाक टिकट जमा योजना, माई स्टाम्प योजना आदि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा की ये योजनाएं विद्यार्थियों को टिकट एकत्रित करने एवम ज्ञान में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करती है । इस कार्यक्रम के सिस्टम मैनेजर जसविंदर कुमार थे। सेमिनार के समापन पर नरिंदर कुमार (वरिष्ठ अधीक्षक , डाकघर, जालंधर) ने कॉलेज के प्राचार्य को सम्मानित किया एवम शिक्षको और छात्राओं को उपहार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्य डा. पूजा पराशर ने कहा की इस तरह के सेमिनार कॉलेज प्रबंधन के विजन के अनुरूप है जो महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवम सशक्तिकरण के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है । उन्होंने विभाग की प्रभारी सीमा तिवारी की छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने एवम उनमें रचनात्मक शौक पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन करवाने पर प्रशंसा की ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।