पी॰एफ॰ ऑफिस जालंधर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर ने अपनी डिजिटल सेवाओ के माध्यम से ई-गवर्नेंस की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है और अपने सदस्यों को बेहतर सेवाए देने के लिए प्रत्यनशील है | इस कड़ी के अंतर्गत पी.ऍफ़. ऑफिस के रीजनल कमिश्नर  सुनिल कुमार यादव ने “प्रयास” अभियान के तहत 30 सितम्बर को सेवानिवृत हो रहे सदस्य  मेघ राज और कुलदीप सिंह को उनके संस्थान इंटरनेशनल ट्रेक्टर लिमिटेड मे जाकर पेंशन पत्र सोंपे | इस अवसर पर रीजनल कमिश्नर  सुनिल कुमार यादव ने बताया कि विभाग के द्वारा शरू किए गए “प्रयास” अभियान मे जहा पी. ऍफ़. ऑफिस अपने सदस्यों को तुरंत सेवाए देने के लिए वचनबध है वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए नियाक्ताओ और सदस्यों की भी अहम् भूमिका है | उन्होंने बताया कि जब कोई सदस्य अपना सेवाकाल पूरा करके सेवानिवृत होता है तो उसको अपने जीवन भर की पूंजी शीघ्र प्राप्त करने की जरुरत होती है ताकि वह अपने परिवार की जिम्मेवारियो को पूर्ण कर सके | सदस्यो की इसी समस्या को समझते हुए पी. ऍफ़. ऑफिस ने “प्रयास” अभियान शरू किया है ताकि सदस्य को अपनी पी.ऍफ़. पूंजी और पेंशन के लिए भटकना ना पड़े |
इस अवसर पर ने पी॰एफ॰ विभाग द्वारा शरू की गई ई-नामांकन, ई-सेवाओ वा अन्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई | जिसमे सदस्यों, नियोक्ताओ व पेंशनरो को उमँग मोबाइल एप का प्रयोग करने, के.वाई.सी., यू.ए.एन. सक्रिय करने, ई-पासबुक, ऑनलाइन दावा फाइल करना, मिस्ड कॉल सेवा, मासिक ई.सी.आर., फॉर्म-5ए, डिजिटल सिग्नेचर, ई-साइन, शार्ट कोड मेसेज सेवा आदि की विस्तार से जानकारी दी ओर सदस्यों वा नियोक्ताओ को इसके लाभों से अवगत करवाया । इस अवसर पर सदस्यों ने अपनी शंकाओ का समाधान भी प्राप्त किया ।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।