पी.सी.एम.एस. डी कॉलेजिएट सीनियर सकैंडरी स्कूल मे १ जून से ८ जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें फाईन आर्टस विभाग के प्राध्यापक श्रीमती रेखा शर्मा ने छात्राओ को पोटरेट बनाना, पौट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व कार्ड मेकिंग सिखाई। पोटरेट मेकिंग में उन्होने छात्राओ को चेहरे के विभाजन में आख, नाक व होठों का स्थान र्निधारित करना सिखाया। इसी प्रकार पौट पेटिंग में बड़े सुदर पाट बनाए गए जिसमें एक्रेलिक कलर, पी.ओ.पी का प्रयोग किया गया। रंगीन कागज़ो व व्यर्थ पदार्थो से खूबसूरत कार्ड बनाए गए। उन्हे वाटर कलरज़ का महत्व व पारदर्शिता के बारे में बताया गया। छात्राएं फाईन आर्ट के मूल तत्वों के बारे में जानने के लिए अत्यन्त उत्सुक थी। बहुत सी छात्राओ ने उत्साहपूर्वक कैंप में भाग लिया। उन्होनें अपने अवकाश के समय का सदुपयोग अपनी कलाओ के विस्तार में लगाने मे प्रसन्नता अनुभव की। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने व श्रीमती संगीता शर्मा (स्कूल के इंचार्ज) ने समर कैंप की टीम के सदस्यों के प्रयासों की अत्यन्त सराहना की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।