जालंधर :  पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेनजालंधर का बी.ए.बी.ऐड. (इंटीग्रेटेडचार वर्षीय कोर्स) सेमेस्टर तृतीय का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दिसंब 2020 का परिणाम अत्यंत शानदार रहा। जिसमें कुमारी अर्शप्रीत कौर ने 550 में से 447 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी फिरदोश बानो ने 402 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीयकुमारी फिरदोश ने 401 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में चौथाकुमारी कमलप्रीत ने 400 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में पांचवां तथा कुमारी अमनप्रीत कौर ने 399 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त किया। पिछले वर्ष में भी कुमारी अर्शप्रीत यूनिवर्सिटी में प्रथम रही थी। इस इलावा यूनिवर्सिटी तृतीयछठासातवांदसवां एंव तेहरवां स्थान प्राप्त करके कॉलेज को गौरवान्वित किया। कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एंव प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी एंव उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।