पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बी.ए. तथा बी.एड. के विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय था , “हिंदी व्याकरण “। इसमें विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के अनुरूप हिंदी की वर्णमाला और पेडागॉजी संबंधित चित्रों को बनाया । इस प्रतियोगिता में लगभग 20 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा “हिंदी व्याकरण ” की नियमों पर प्रकाश डाला गया।

अध्यक्ष श्री नरेश बुधिया जी, उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा कॉलेज के प्रबंधकीय समिति के अन्य सदस्यों व प्राचार्य डा .पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु बी.ए. तथा बी.एड. विभाग की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।