पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेनजालंधर में यूथ क्लब और एनसीसी के सहयोग से हिस्ट्री डिपार्टमेंट ने शहीद-ए-आजम  भगत सिंह‘ की 115वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद‘ के नारे लगाकर बड़े जोश के साथ भाग लिया। कॉलेज में भगत सिंह के क्रांतिकारी और उग्र व्यक्तित्व के जीवन और दर्शन पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उनके द्वारा दिए गए निस्वार्थ बलिदान को जीवंत करने और स्मरण करने के प्रयास में इस ऐतिहासिक दिन को मनाना आज के समय की मांग है। हमारे देश के युवाओं को इस श्रद्धा और अडिग भावना से परिपूर्ण ऐसे व्यक्तित्व की ओर देखना चाहिएजो अपने इरादे और महत्वाकांक्षा में उस समय भी अडिग रहे जब उपनिवेशवाद ने सरासर अधीनता की मांग की। उन्होंने अपनी मातृभूमि की गरिमा को बनाए रखने और आने वाली पीढ़ियों के मन में एक स्वतंत्र भारत के सपने को प्रकट करने में सभी बाधाओं का सामना किया। छात्रों को इस दिन का अहसास कराने के लिए एक नाटक भी दिखाया गया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जीकॉलेज की  प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रहित में इस गतिविधि को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विभाग को सम्मानित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।