प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के एजुकेशन विभाग द्वारा ऑनलाइन डिजिटल काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को कोरोना महामारी के इस भयंकर समय में भी अपनी ऑनलाइन पढाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की समय हमेशा चलते रहने वाला है एंव कठिन समय में भी अपनी सोच को सकरात्मक रखकर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने छात्राओं के साथ विचार विमर्श करते हुए उनको अपनी रूचि अनुसार बारवीं के बाद पढाई के क्षेत्र का चुनाव करने का परामर्श दिया ।उन्होंने कॉलेज में चल रहे एंव सेशन २०२१-२२ में शुरू किए गए शार्ट टर्म स्किल आधारित कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की कॉलेज में पिछले दो वर्षों से चार वर्षीय बी.ए.बी.ऐड. इंटीग्रेटेड कोर्स चल रहा है जो छात्राएं अध्यापक बनना चाहती हैं उनके लिए यह ड्यूल डिग्री प्रोग्राम बेहद लाभदायक है। एजुकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रमनजीत तलवाड़ ने एंव मिस रजनी बी.ए. बी.ऐड कोर्स के बारे में छात्राओं को विस्तारपुरक बताया एंव छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस उपलक्ष्य पर कॉलेजिएट स्कूल के प्रभारी संगीता शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. सुरिंदर कौर के इलावा तृप्तजित कौर, संदीप कौर, ऋतू गिल भी मौजूद थे। इस डिजिटल काउंसलिंग में लगभग ८० छात्राओं ने भाग लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।