
हरियाणा: जींद में चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए एक पीजीटी पुरुष शिक्षक ने एक अनोखा रस्ता अपनाया है। शिक्षक ने खुद को एक महिला के रुप में दर्शाया और वो भी गर्भवती। यह खुलासा तब हुआ जब शिक्षक सतीश कुमार की कहीं भी डयूटी नहीं लगी और सॉफ्टवेयर ने गर्भवती महिला होने पर डाटा नहीं उठाया। डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार को न केवल महिला कर्मचारी दर्शाया बल्कि उसे गर्भवती होना भी दर्शाया है।
इसका पता चलने पर डीसी ने गुरुवार को पीजीटी सतीश कुमार, प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को तलब किया। कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ? तीनों ने इसमें अनभिज्ञता जाहिर की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के सामने आते ही उनहोंने जांच कमेटी गठित कर दी। इस मामले को निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि ये गलती न तो उनके स्तर पर हुई है और न ही खंड शिक्षा अधिकारी के। किसने ये गलती की है, उन्हें जानकारी नहीं है।