महाराष्ट्र : जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया. कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है.महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे. इस दौरान वोकर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की जानकारी मिलते हीरेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.आधिकारिक सूचना के अनुसार अभी तक 10 लोगों की मौत की सूचना मिली है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।