पूर्व कमिश्नर वाईएस डडवाल का निधन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे युद्धवीर सिंह डडवाल  का निधन हो गया है. बुधवार देर रात दक्षिणी दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली. वाईएस डडवाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे. युद्धवीर सिंह डडवाल 1974 बैच के आईपीएस अफसर थे और 2007 में वह दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने थे. वाईएस डडवाल ही वह पुलिस कमिश्नर थे, जिनके पास कानून व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी थी जब दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल हुए थे. कमिश्नर डडवाल के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने इन कॉमनवेल्थ गेम्स को सुचारू रूप से संपन्न कराने में बड़ा योगदान दिया था. सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. कॉमनवेल्थ गेम्स में किसी भी तरह की कोई भी सुरक्षा समस्या नहीं आई

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।