जालंधर : जालंधर वेस्ट जहां पर 10 तारीख को विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी को आज लगातार झटके पर झटके लगते नजर आ रहे हैं इसकी ताजा उद्धरण पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलजीत सिंह भाटिया और अपने   सीनियर साथियों के साथ बीजेपी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी के साथ मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की रहनुमाई में आप पार्टी  में जॉइनिंग की उसके साथ ही वहीं पर पूर्व मंडल   नंबर 11के प्रधान गौरव जोशी द्वारा अपने पद से और बीजेपी से भी से भी इस्तीफ़ा देकर अपने साथियों के साथ  मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की रहनुमाई में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की । इन घटनाक्रमों से यह स्पष्ट हो रहा है कि वेस्ट में जहां पर भारतीय जनता पार्टी पहले लोकसभा के चुनावो में हारी है  और अब उपचुनावों में जो प्रत्याशी खड़ा किया हुआ है उससे पार्टी के अंदर कार्यकर्ता भी खुश नजर नहीं आ रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।