नई  दिल्ली :पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला आज तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। इनेलो सुप्रीमो जेल में पहुंच कागजी कार्रवाई पूरी की जिसेक बाद रिहाई के फार्म पर हस्ताक्षर करने के बाद वापस गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।

सूत्रों से पता चला  है इस दौरान उनके पौत्र कर्ण चौटाला उनके सारथी बनकर साथ रहें। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो गुरुग्राम स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए। पूरे हरियाणा से हजारों की संख्या में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर पहुंचे हुए हैं

आपको बता दें कि ओपी चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हे समय से पहले रिहा करने के आदेश जारी कर दिये थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।