नई दिल्ली : पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का बुधवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया. उनके बेटे कुषाण मित्रा ने इसकी पुष्टि की. वह द पायनियर के संपादक भी थे, लेकिन इस साल जून में अखबार के प्रकाशक पद से इस्तीफा दे दिया था.  बता दें मित्रा, भारतीय जनता पार्टी से सांसद थे, हालांकि साल 2018 में वह पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पूर्व राज्यसभा सांसद को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था. पिता के निधन पर बेटे कुषाण मित्रा ने एक ट्वीट में कहा, ‘पिताजी का कल देर रात निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे.’ मित्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने  मित्रा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैं आहत हूं।पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं।

 

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।