
*जालंधर, 30 सितंबर 2025।* पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के ससुर और पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू के पिता स्वर्गीय श्री प्रीतम दास जी की आत्मिक शांति के लिए आज अंतिम अरदास और भोग समागम रसीला आश्रम (कुटिया) बस्ती दानिमंदा में हुआ। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेता, कैबिनेट मंत्री और सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू के ससुर और पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू के पिता श्री प्रीतम दास जी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान रविवार को उनका स्वर्गवास हो गया। आज रसीला आश्रम (कुटिया) में श्रद्धांजलि समारोह में मनु कक्कड़, नितिन कोहली, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, शीतल अंगुराल, मोहिंदर भगत, रमेश मित्तल, जगबीर बराड़, मंजीत सिंह टीटू, राणा हरदीप, सौरव सेठ, मनदीप बख्शी, कीमती भगत, विपन शर्मा, मोंटू सिंह, राजिंदर बेरी, सुरिंदर कौर, कंवर सरताज़, संदीप वर्मा, रविंदर चौधरी, हरिंदर बब्लू, तलविंदर सोई, अमित तनेजा, सतीश जैन, दविंदर गोला, सनी बत्रा, नन्नी बत्रा, अजय सरीन, परवीन जैन, सुशील शर्मा, राज कुमार राजू, अशोक सरीन हिक्की, अमजद अली खान, दर्शन भगत, कुलदीप दीपू, पार्षद रवि, पार्षद ज्योति, मदन जालंधरी, जगदीश डालिया, पंकज चड्ढा, मनीष धीर, मनदीप बख्शी, सुनील एचआर टूल्स, शिबू लाहौरिया, बाल किशन बाली, सुमित मिंटू, तरसेम लखोत्रा, किशन लाल शर्मा, लकी संधू, रविंदर मेहंदीरता, कमलजीत भाटिया, पंकज ढींगरा, प्रदीप खुल्लर, मनु बैरिंग, राजीव दुग्गल, नासिर सलमानी, शोभा मेनिया, रितेश निहंग, राजीव ढींगरा, काउंसलर बंटी नीलकंठ, पूर्व एमसी जगदीश समराय, एमसी पवन कुमार, एमसी रूपा भगत, एमसी जगजीत जीता, एमसी कविता ने श्रद्धांजलि अर्पित की।