*जालंधर, 12 जुलाई 2025।* भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर में बस्ती दानिशमंदा के श्री गुरु रविदास नगर स्थित दरबार पीर बाबा अहमद शाह जी में आयोजित वार्षिक भंडारा में शामिल होकर दरबार में मत्था टेका। इस दौरान बाबा किशनलाल जी और सेवादारों ने सुशील रिंकू का स्वागत किया।

बस्ती दानिशमंदा के श्री गुरु रविदास नगर स्थित पीर बाबा अहमद शाह जी में हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया है। पीर बाबा अहमद शाह जी द्वारा लगातार 42साल से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

वार्षिक भंडारे में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब पीर पैगंबरों की धरती है। पीर पंगबरों की दुआओं से सभी लोग एकजुट होकर मेला, भंडारा और कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस मौके पर बंटी सेवादार, नासिर सलमानी, मधु परधान,यशपाल, अभी, गौरी, कृष्ण, यशपाल टिक्का, गोरा, गुलशन कुमार, गोला आदि ले दरबार में टेका मत्था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।