
*जालंधर, 22 जुलाई 2025।* पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने नकोदर के ऋषि नगर स्थित दरबार शेर-ए-खुदा बाबा सुरापुरा जी में आयोजित वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिरी लगाई। इस दौरान सुशील रिंकू ने दरबार में मत्था टेका और लोगों के भले के लिए अरदास किया।
नकोदर में सब्जी मंडी के पास ऋषि नगर में स्थित दरबार शेर-ए-खुदा बाबा सुरापुरा जी में हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। दरबार के गद्दीनशीन सरकार शान शाह जी से सुशील रिंकू ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दरबार के सेवादारों ने सुशील रिंकू का स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू के साथ पूर्व पार्षद और हिन्दू बैंक नकोदर के चेयरमैन हरिमित्तर सोंधी, भाजपा के जिला प्रधान मुनीश धीर, हिन्दू बैंक नकोदर के डायरेक्टर मनदीप सोंधी, विशाल धीर, दिनेश सोंधी, हर्ष थापर, राजिंदर कुमार आदि शामिल थे।