जालंधर, 20 सितंबर 2025। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू श्री गुरु बुलंद देव जी महाराज के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में करवाए गए संगीत सम्मेलन और भंडारा में शामिल हुए। इस दौरान महाशा वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू का स्वागत किया।

जालंधर के न्यू विजय नगर में श्री गुरु बुलंद देव जी महाराज मंदिर में आयोजित 36वां सालाना संगीत सम्मेलन एवं भंडारा में हिस्सा लेते हुए पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि महाशा वेलफेयर सोसाइटी लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागेदारी कर रही है।

इस मौके पर सोंधी प्रधान, मोंटू, राजकुमार, चिंटू, गुलशन, काली, सनी, आतिश, सोनू और सुभाष समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।