जालंधर : इस समय जालंधर से बड़ी खबर आ रही है बीएसएफ चौक के निकट बीएसएफ पेट्रोल पंप के बाहर हवा भरने वाला कंप्रेशर फटने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई धमाका इतना जबरदस्त था कि कंप्रेसर के परखच्चे उड़ गए। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि पेट्रोल डलवा कर बाहर आ रहे व्यक्ति के गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन किसी की भी काल होने की खबर नहीं है। यह धमाका आज दोपहर 2:30 बजे के करीब घटा है। जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार निवासी नवांशहर ने बताया कि आज 2:30 बजे के करीब बीएसएफ क्यों के निकट पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर बाहर आ रहे थे कि अचानक पेट्रोल पंप के बाहर लगे हवा भरने वाला कंप्रेसर में जोरदार धमाका हो गया और उनकी गाड़ी के पूरा छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।