प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में एचएमवी कम्पीटीटिव हब चलाया जा रहा हैै। इसके अन्तर्गत सीए फाउंडेशन कोर्स तथा पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को एचएमवी में सम्मानित किया गया। खुशी कक्कड़, लीशा जुनेजा, आस्था कोचर, मुस्कान मौर्या तथा इशिता ने सीए फाउंडेशन कोर्स तथा अमृता व सपना ने पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा पास की है। अमृता का चयन पंजाब पुलिस आमर्ड कैडर में हुआ है। इंचार्ज एचएमवी कम्पीटीटिव परीक्षा हब बीनू गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के अनुसार ही कोचिंग का समय निश्चित किया जाता है। इस कोचिंग में लड़के भी एडमिशन ले सकते हैं तथा इसकी कोई आयु सीमा नहीं है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्च माह के तीसरे सप्ताह में कोचिंग शुरू हो रही है। सीए फाउंडेशन कोर्स की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि नेहा, श्रेया तथा अर्पिता ने सीए इंटरमीडिएरी तथा जीनत व सोनाक्षी ने सीए फाइनल की परीक्षा पास कर ली है। इन सभी छात्राओं को सुबह की प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिफाली कश्यप, डॉ. जीवन देवी, सुश्री हरमनु, प्रोतिमा व डॉ. मनदीप कौर भी उपस्थित थे।