
जालंधर – मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष पर मां नवदुर्गा जी के निमित्त हवन यज्ञ शुरू हुए।
शारदीय नवरात्रों के पहले दिन, यानी 22 सितंबर 2025 को, सिद्ध मां बगलामुखी धाम में मां शैलपुत्री को समर्पित एक विशेष हवन-यज्ञ किया गया। भक्तों ने श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक घटस्थापना की और खेतरी रोपण ( खेत्री बोई) किया गया।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा के लिए समर्पित होता है।
नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से होती है, जिसमें कलश को देवी का रूप माना जाता है। साथ ही जौ (खेती) बोई जाती है, जो सुख-समृद्धि और वृद्धि का प्रतीक है।
शारदीय नवरात्रि में मां शैलपुत्री के निमित्त हवन यज्ञ करने से भक्तों को स्वास्थ्य, साहस और भक्ति का आशीर्वाद मिलता है। यह हवन यज्ञ देवी के प्रति भक्तों की श्रद्धा और नवरात्रि के शुभ आरंभ का प्रतीक है, जो नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के लिए एक पवित्र शुरुआत है।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा,विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,अमनदीप शर्मा,नितिश,नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल,अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।