नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गई है. दिल्ली के ITC मौर्या होटल के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग अपनी चहेती टीम की एक झलक पाने के लिए जोश में हैं. इस दौरान क्रिकेट फैंस टीम इंडिाय के समर्थन में नारे भी लगा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर तिरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।