
जालंधर (नितिन कौड़ा) 29 जून -भार्गव नगर में मीटिंग में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया के एक तरफ कोरोना सकंट के बीच मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की 80 करोड़ आबादी को फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। फ्री राशन मिलने की अवधि को 5 महीने तक बढ़ा दिया गया है,ताकि कोरोना महामारी के दौरान गरीब लोगों की मुश्किल को कम किया जा सके। वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा है।
दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से पक्षपात करके अकाली-भाजपा सरकार के दौरान जो लोगों के नीले कार्ड बनाए गए थे तथा उन्हें सस्ता गेहूं दिया जा रहा था, जबसे काग्रेस की सरकार आई है जरूतरमंद परिवारों के नीले कार्ड काट दिए दिए गए हैं। लोग बार बार खाद्य व आपूर्ति विभाग के दफ्तर में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन विभाग में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही । कांग्रेसी विधायक अपने चहेतों के स्टिकर (लोगो) लगाकर उनके कार्ड बनवा रहे है लेकिन जो आम लोग है उनके नीले कार्ड नहीं बन रहे है वह खाद्य व आपूर्ति विभाग के दफ्तर में भी दर-दर भटक रहें है, उनके नीले कार्ड नहीं बन रहे है अगर इस कोरोना महामारी के दौर में उनके नीले कार्ड बने होते तो उनको जो मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त अनाज मिल रहा है, आज उन्हें भी मुफ्त अनाज मिलता, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को इस मुश्किल दौर में गरीब लोगों की कोई चिंता नहीं है वह अपना समय बतीत कर रहे है ।
भगत ने कहा कि खाद्य व आपूर्ति विभाग को चाहिए कि विधायकों को स्टिकर (लोगो) ना देकर विभाग अपने इंस्पेक्टरों को स्टिकर दें ताजो इंस्पेक्टर आम जनता के कार्ड बना सकें और जनता इस योजना का लाभ ले सकें। इस अवसर पर सुदेश भगत सचिव जिला भाजपा,जनकराज भगत भाजपा नेता,गोपाल दास संगम,मोहिन्दरपाल नकोदरी व अन्य उपस्थित थे।