जालंधर 2 अक्टूबर ( नितिन कौड़ा ):आज भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 16 की और से मंडल अध्यक्ष कुलदीप मानक की अधक्षता गांव गांव में जाकर स्वच्छता के जन अभियान गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आग्रह पर स्वच्छता दिवस सफाई करके मनाया गया।इस अवसर पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओर भाजपा मंडल नंबर 16 के प्रभारी किशन लाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की सराहनीय कोशिश है। देखा जाए तो, अपने आस-पास साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर सभी को अपनी जिम्मेदारियों का आभास होता, तो इस अभियान की जरूरत ही नही पड़ती और शर्मा ने कहा की कितनी शर्मिन्दगी की बात है कि हर कोई अपना घर तो जरूर साफ करता है, लेकिन अपनी सारी गंदगी, कूड़ा-कचरा बाहर, गलियों, सड़को और चौराहों पर फेंक देते है। ये नहीं सोचते कि पूरा देश ही हमारा घर है। इसे भी साफ रखना हमारा ही काम है। कोई पड़ोसी या बाहर का नहीं आएगा साफ करनें, इसे हमें ही साफ करना है शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के क्रांतिकारी अभियानों में से एक स्वच्छ भारत अभियान है। भारत सरकार की यह पहल प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर मंडल के महामंत्री फिरोज मसीह,हरविंदर भट्टी,वीरा,मना,संतोख सिंह,मोतिया,राजेश कुमार,जसवंत,मनी,मीनू, परमजीत,ऋतिक कुमार,निशा शर्मा,राजेश शर्मा,पूनम शर्मा, रूपा देवी व अन्य।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।