जालन्धर : दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजूएट पंजाबी विभाग के डा. ओमिंदर जोहल- विभगध्यक्ष ने पंजाब के प्रसिद्ध लेखक त्रिपाल कजाक को वर्ष 2019 के लिए भारतीय साहित्य अकादमी द्वारा उनके पंजाबी कहानी संग्रह च्अंतहीनज् के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा किए जाने पर हार्दिक बधाई दी तथा विभाग में इस उपलब्धी पर गोष्ठी करते हुए विभाग के प्राध्यापकों- डा. सतिंद्र कौर, प्रो. इंद्रजीत सिंह, प्रो. हरकमल व डा. पूजा के साथ त्रिपाल कजाक के लेखन व रचनाओं के स बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि उक्त पुरस्कृत पुस्तक के इलावा कजाक ने 20 अन्य पुस्तकें लिखी हैं जिनमें पंजाबी लोक धारा, पंजाबी लोक परं परा, पंजाबी संस्कृती, कबीला संस्कृती, भारत के आदिवासी व लोक रंगमंच आदि पर केंद्रित लेखन किया है जिसे बहुत सराहना मिली है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।