हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को संविधान जागरूकता फोरम जालंधर तथा एक्स-सर्विसमैन वैलफेयर एसोसिएशन भोगपुर द्वारा मोस्ट डायनैमिक एजुकेटर अवार्ड-2023 से नवा•ाा गया। यह समारोह डेवियट जालंधर में आयोजित किया गया। इस समारोह में विशेष मेहमान के रूप में एसपी रूरल जालंधर श्री सर्बजीत सिंह राय तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुरशरण सिंह उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अतुल्य लीडरशिप तथा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उनकी कर्मठता ने उन्हें इस अवार्ड के लिए बेहतरीन चुनाव सिद्ध किया। उनकी दूरदर्शी सोच व समर्पण की भावना से न केवल एचएमवी की छात्राएं बल्कि पूरा समाज लाभान्वित हुआ। उनकी कुछ बेहतरीन उपलब्धियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति कदम बढ़ाना, कालेज परिसर में वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट लगाना, उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत स्लम क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा का प्रसार करना, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्किल कोर्स शुरू करना, वोट करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना, भारतीय संस्कृति का पर्व मनाना तथा सामाजिक भलाई व इनोवेशन के अन्तर्गत कई नए आयोजन आरम्भ करना शामिल है। इन उपलब्धियों की लंबी फेरहिस्त ने ही डॉ. सरीन को इस अवार्ड का दावेदार बनाया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने इस अवार्ड की प्राप्ति पर परमपिता परमात्मा तथा डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी का धन्यवाद किया। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि समाज की भलाई के लिए तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। समूह स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।