हंसराज महिला महाविद्यालय के लिए अत्यंत प्रसन्नता व गर्व का पल था जब नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल के खिताब से नवा•ाा गया। यह समान उन्हें सहायक कमिश्नर आईएएस श्री सुनील फोगाट द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह समान डॉ. सरीन को वातावरण संरक्षण, स्किल आधारित शिक्षा व युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए दिया गया है। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ श्री समर्थ शर्मा ने कहा कि डॉ. सरीन का नेतृत्व सदैव प्रतिभा को निखारता है। शिक्षा के क्षेत्र में दूसरों के लिए मिसाल के रूप स्थापित करता है। इस समान से यह स्पष्ट हो जाता है कि डॉ. सरीन का लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नेशनल एजुट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अवार्ड मेरी पूरी टीम के प्रत्येक सदस्य का है। परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद तथा डीएवी कालेज प्रबंधकर्त्री समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी का समय-समय पर हमें दिशा-निर्देशन प्राप्त होना और सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहना और प्रत्येक कार्य के लिए प्रोत्साहन के कारण ही हम इस पुरस्कार के भागीदार बने हैं। साथ ही उन्होंने डायरैक्टर उच्च शिक्षा विभाग डीएवी कालेज प्रबंधकर्त्री समिति श्री शिव रमन गौड़, आई.ए.एस. (रिटा.), लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद तथा प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में और अधिक मेहनत एवं उत्साह और पूरी निष्ठा से संस्था को उच्च शिखरों पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय छात्राओं को मात्र पुस्तकीय ज्ञान देना ही नहीं बल्कि उनके चहुँमुखी विकास का उत्तरदायित्व हमारा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।