, जालंधर: प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज, जालंधर का कंप्यूटर साइंस विभाग का बी.सी.ए. छठे सेमेस्टर का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का मई २०१९ का परीक्षा परिणाम अत्यंत शानदार रहा। कुमारी अंजलि गोयल ने २३०० में से १७५७ अंक प्राप्त किए और वह यूनिवर्सिटी में १४वें स्थान पर रही जबकि अपने कॉलेज में और जालंधर में पहले स्थान पर रही। कुमारी सुरीना पाल २३०० में से १७४९ अंक लेकर यूनिवर्सिटी में २०वीं पोजीशन पर रही और कॉलेज में दूसरे स्थान पर रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को उनकी इस उपल4िध के लिए बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।