जालंधर : प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर का बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का मई २०१९ का परीक्षा परिणाम अत्यंत शानदार रहा। कुमारी आराइश फातिमा ८०० में से ६४३ अंक लेकर यूनिवर्सिटी में १६वें स्थान पर रही। कुमारी आयुषी पूरी ६३६ अंक लेकर यूनिवर्सिटी २१वे, परजिंदर कौर ६३० अंक लेकर ३०वे, अनुष्का शर्मा ६१९ लेकर ४९वे, कुमारी नीत शर्मा ६०९ अंक लेकर ७२वां, कुमारी आकाशदीप ६०२अंक लेकर ७२वें स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को उनकी उपल4िध पर बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।