जालंधर : पी सी एम. एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर की एम. एस. सी. फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर प्रथम के दिसंबर 2019 के परीक्षा परिणाम में कुमारी सिमरजीत ने 550  में से 506 (92%)अंक प्राप्त किए व यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी प्रभदीप कौर ने 484 (87.9%) अंक प्राप्त किए व् कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी जसमीत कौर ने 479 (87.9%) अंक प्राप्त किए व् कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्रा को उसकी उपल4िध की मुबारकबाद दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।