पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी। युवती ने इस वारदात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था, पहले चाय में नींद की गोली मिलाकर पिता को पिलाई फिर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया है। धरमपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमजूपुर गांव के रहने वाले राकेश यादव की बेटी रामबाई का राजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की के पिता इसका विरोध करते थे।इसके बाद लड़की ने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और मंगलवार की रात को रामबाई ने पहले पिता को चाय में नींद की गोली मिलाकर पिलाई। जैसे ही पिता को नींद आ गई तो प्रेमी को घर बुलाया और रामकेश यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद रामबाई पुलिस के सामने रोने का नाटक कर रही थी लेकिन पुलिस को उस पर शक हो गया था। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्या करना उसने कबूल कर लिया है। लड़की के प्रेमी ने बताया कि रामकेश के साथ वह बकरियां चराने जाता था। वहीं रामकेश की बेटी रामबाई पिता को खाना देने आती थी यहां पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।