फगवाड़ा 18 मार्च (शिव कौड़ा) फगवाड़ा तहसील कांप्लेक्स में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की नियुक्ति न होने से आम लोगों को अपने काम करवाने में भारी दिक्कत पेश आ रही है। यह बात बार एसोसिएशन फगवाड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट रोहित शर्मा ने आज यहां वार्तालाप में कही। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा तहसील में तैनात तहसीलदार और नायब तहसीलदार का कुछ समय पूर्व तबादला हो चुका है। लेकिन तब से अभी तक नये अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हुई है। जिस वजह से लोगों केे कई जरूरी काम लटके हुए हैं और राजस्व विभाग का भी नुकसान हो रहा है। एडवोकेट शर्मा ने डिप्टी कमिशनर कपूरथला और पंजाब सरकार से मांग कर कहा कि फगवाड़ा तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति तुरंत की जाये। ताकि लोगों के जमीन संबंधी इंतकाल चढ़ाने और फर्द जमाबंदी से संबंधित रुके हुए काम जल्दी निपटाये जा सकें। उन्होंने आश्चर्य जताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने सोमवार को जिला कपूरथला में राजस्व विभाग की कारगुजारी की समीक्षा की। तब फगवाड़ा के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी कपूरथला में मौजूद रहे लेकिन बावजूद इसके फगवाड़ा में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की नई नियुक्तियों के संबंध में मंत्री महोदय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिससे लोगों में असमंजस है कि आखिर इन अधिकारियों की नियुक्ति कब होगी और उनके रुके हुए काम कब पूरे होंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।