
फरीदाबाद : जिले के धौज थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 32 वर्षीय युवक कर्मवीर ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में कर्मवीर और उसकी 10 वर्षीय बेटी छवि की मौत हो गई, जबकि दो छोटी बेटियां निशु और सृष्टि गंभीर हालत में मिलीं। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक, कर्मवीर अपनी तीनों बच्चियों के साथ घर के बाहर बने पशु बांधने वाले बाड़े में सोया करता था। बीती रात भी वह यहीं सोया था। सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच उसने पहले बेटियों को फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली सूचना मिलते ही धौज थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि दो बच्चियों की सांसें चल रही थीं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं कर्मवीर और बड़ी बेटी छवि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।