
तरनतारन : फाइव स्टार इमिग्रेशन सेंटर के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सैंटर के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने पर यह हमला किया गया। हालांकि फायरिंग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इमारत पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, फोकल प्वाइंट के पास बस स्टैंड तरनतारन स्थित फाइव स्टार इमिग्रेशन सेंटर के मालिक परमिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें विदेशी नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर जैसल चंबल के भाई के रूप में बताते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को लिखित शिकायत भी दी थी। मामले की जांच सीआईए स्टाफ और थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस कर रही है। वारदात के समय आसपास में इमीग्रेशन सेंटर और आइलैट सेंटर में कुछ स्टूडेंट भी मौजूद थे जो इस गोली चलने की घटना में बाल-बाल बच गए।