फिल्लौर के रामगढ़ बाईपास के नज़दीक एक सड़क हादसा में पति पत्नी की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके संबंध में जानकारी देते हुए हाइवे पट्रोलॉयम गोराया के एएसआई जरनैल सिंह और एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि गांव रामगढ़ बाईपास के नज़दीक पुल पर स्कूटरी नंबर पी.बी.91ऍफ़.7909 पर सवार पति पत्नी लुधियाना से जालंधर की और जा रहे थे कि दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।जिस दौरान पति विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी टिब्बा रोड लुधियाना की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गीता रानी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुँचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद आस पास के लोगों ने बताया कि पति पत्नी स्कूटरी पर जा रहे थे कि उनकी स्कूटरी स्लीप हो गई।जिसके बाद वे सड़क पर गिर गए और अज्ञात वाहन उनको कुचल कर निकल गया। मौके पर पहुंच कर फिल्लौर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।