
जालंधर: घर से बाहर निकलने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। सबसे व्यस्त फुटबाल चौक में भारी जाम देखने को मिल रहा है। दरअसल, फुटबाल चौक में बेअदबी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भगवान वाल्मीकि महाराज जी की प्रतिमा के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। इसके विरोध में आज वाल्मीकि समाज ने फुटबाल चौक धरना प्रदर्शन लगाकर जाम कर दिया है। चारों तरफ ट्रैफिक जाम हो चुका है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस दौरान किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती शेख में हर साल भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर धूम से मनाया जाता है और इस दौरान वहां पर लंगर लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि, लंगर के दौरान टैंट लगाकर वाल्मीकि महाराज जी का स्वरूप रखा हुआ था। इस दौरान लोगों ने छेड़छाड़ की। जब इसका विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने अभ्रद भाषा बोलते हुए नाचते हुए वहां से चले गए।