
जालंधर: उद्योग जगत के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तयूनाइटेड फोरम ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के पंजाब के
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, आप के मीडिया प्रमुख एवं पंजाब पर्यटन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली, मेयर वनीत धीर, पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन एवं नार्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक की शुरूआत में पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट के मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन
एसोसिएशन के प्रधान एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड के कन्वीनर नरिन्दर सिंह सग्गू और उद्योग नगर मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन गदईपुर के प्रधान तेजिंदर सिंह भसीन ने किया। इसके अलावा एसोसिएशन की मांग
पर उपाध्यक्ष ने उपरोक्त गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बागवानी और फोकल प्वाइंट के रखरखाव के लिए 2.79 करोड़ रुपये का चेक दिया ताकि फोकल प्वाइंट का सौंदर्याकरण किया जा सके। बैठक में उद्योगपतियों फोकल प्वाइंट में डिफॉल्टर प्लॉटों के लिए मूल राशि पर 8 प्रतिशत प्रति फ्लैट की माफी योजना के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उद्योगपतियों ने किसानों द्वारा जाम किए गए हाई-वे के मामले को हल करने के लिए दीपक बाली का भी धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मौजूद प्रधान नरिन्दर सिंह सग्गू, नरेश शर्मा, तेजिंदर सिंह भसीन, ऋषि राज शर्मा, ए.वी. एन. मैन्युफैक्वरिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरैक्टर नितिन कपूर व अन्य। कार्यक्रम में मौजूद जालंधर ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जामा) के चेयरमैन एवं जेएमपी इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरैक्टर बलराम कपूर, जामा के महासचिव तुषार जैन, कोषाध्यक्ष मनीष क्वात्रा, जसजीत सिंह बेदी व अन्य मोहिंदर भगत ने कहा की पंजाब सरकार सभी लोगों के लाभ के लिए काम करने वाली सरकार है और किसी भी मुद्दे को जल्दी से हल करने के लिए उद्योगपतियों के साथ व्यक्तिगत फोन नंबर साझा किया। उद्योगपतियों ने बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी पर चर्चा की गई। इंद्रवंश सिंह चड्डा (पंजाब राज्य व्यापारी आयोग और सदस्य जीएसटी परिषद) ने बताया कि किसी को टारगेट करने के लिए जीएसटी की
छापेमारी नहीं होगी। कार्यक्रम में उद्योगपतियों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जिनमें सीवरेज, सॉलिड वेस्ट, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और फोकल प्वाइंट की सड़कों का मुद्दा शअमिल है। मेयर विनीत धीर ने प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्य करने का वादा किया