जालंधर: आज नीमा जालंधर ने प्रधान डॉक्टर एस पी डालिया के नेतृत्व में नीमा दिवस नये अंदाज़ मे मनाया जहाँ पहले सभी सदस्य इकट्ठा होकर लोकभलाई का कार्यक्रम आयोजित करते थे ,हवन यज्ञ,रक्त दान और लंगर आदि का आयोजन किया जाता था वहीं आज अध्यक्ष जी,सैक्टरी डा राजीव धवन तथा कोषाध्यक्ष डॉ वरूण अग्रवाल जी के निर्देशानुसार पूरे जिला भर के डॉक्टर्स ने अपने अपने क्लीनिक पर फ्री बी पी तथा शुगर के कैपों का आयोजन किया जिससे लगभग पूरे शहर में लोगों को लाभ मिल सके और मरीज़ों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसका फ़ायदा ये हुआ कि किसी ख़ास जगह के लोगों को छोड़कर पूरे शहर में हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाया गया और इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मरीज़ भी दिखे इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए प्रधान डॉक्टर डालिया जी ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की योजना पर बल देने पर ज़ोर दिया है ज्ञात हो कि नीमा अपने स्थापना दिवस पर शुरुआत से ही जिला स्तर पर
प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।