फ्रेंड्स कॉलोनी की गलियों में हरिराम संकीर्तन करते हुए भक्तों ने मुनीश जैन, राजीव सग्गड, विजय सग्गड, प्रवेश गुप्ता, राजीव गोयल, दिनेश बाहरी, शशि पाल शर्मा, सिक्का परिवार व चड्ढा परिवार द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।
केवल कृष्ण जी ने सत्यव्रत मुनि द्वारा रचित श्रीदामोदरअष्टक के श्लोक का वर्णन करते हुए कहा-हे भगवन, आप सभी प्रकार के वर देने में सक्षम हैं । फ़िर भी मैं आप से न मोक्ष की कामना करता हूँ, न वैकुंठ की और न ही किसी और वरदान की। मैं केवल यही प्रार्थना करता हूँ कि आपका बाल गोपाल स्वरुप सदा मेरे मन में स्थित रहे।
प्रभात फेरी में – कृपामयी करुणामयी श्री दयामयी राधे, गोविंद जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 22 अक्टूबर की प्रभात फेरी अश्वनी अग्रवाल के निवास स्थान हरदेव नगर से, 23 अक्टूबर को संजय गुप्ता, के निवास स्थान 158-159 ग्रीन पार्क से व 24 अक्टूबर को पंकज स्याल, 21 ए मेजर कॉलोनी घास मंडी चुंगी जालंधर से निकली जाएगी।
प्रभात फेरी में नरेंद्र गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, नित्यानंद, टी एल गुप्ता ,ओम भंडारी, जॉनी जेरथ, दीपक बंसल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राकेश चोपड़ा, विकास ठुकराल, नवल, अजय अरोड़ा, संजय पांडे, यशपाल शर्मा, देविंदर शर्मा, अश्विनी अग्रवाल, दीपक शर्मा, लवलीन, अश्विनी सेठ, हेमंत थापर, चेतन दास, शशि भूषण, पारस खन्ना, कपिल खन्ना, मनीष वर्मा, विनीत अरोड़ा, निशु गुप्ता, राकेश कोछड, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, गुरविंदर, ललित अग्रवाल, जगन्नाथ शर्मा, राधावल्लभ, धीर कृष्ण दास , गोपाल कृष्ण, गणेश अरोड़ा, कृष्ण गोपाल, अमरीश, गौर, घनश्याम राय, अरुण गुप्ता, विशाल भल्ला, दिनेश शर्मा, रोहित सूद, शाश्वत गुप्ता, केशव वासन, विवेक वासन, गोवर्धन शर्मा, केशव चोपड़ा, गोपाल अग्रवाल, गुरप्रीत, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।