
बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को केंद्र सरकार पर गुस्सा हो गईं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में ममता को भी इनवाइट किया गया। ममता को संस्कृति विभाग के अंडर-सेक्रेटरी के द्वारा चिट्ठी लिखकर इनवाइट किया गया, जिस पर दीदी भड़क गईं।कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बुधवार को उन्हें अंडर-सेक्रेटरी ने पत्र भेजा, जिसमें लिखा था- PM शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसमें आपको शाम 6 बजे वहां आना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से मुझे कार्यक्रम में बुलाया गया है, जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं।एक अंडर-सेक्रेटरी एक मुख्यमंत्री को कैसे पत्र लिख सकता है। संस्कृति मंत्री का पद इतना बड़ा क्यों हो जाता है। इसलिए मैंने आज दोपहर यहीं नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मैं दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम में नहीं जा रही हूं