जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 8 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान मुकेश चौधरी से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि भगवान द्वारा हमें यह अमुलय जीवन गया है हमें अपने मालिक का धन्यवाद करते हुए कुछ समय उसकी बंदगी में लगाना चाहिए।दिन के 24 घंटो में से कम से कम आधा घंटा अथवा एक घंटे के लिए उस मालिक की स्तुति जरुर करनी चाहिए अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ने एक भजन के रुप में कहा की “बंदा बंदगी बगैर किसे कम्म दा नहीं मुल्ल कर्मा दा पैणा तेरे चम्म दा नहीं “अर्थात आप के किए गए कर्म ही आप के काम आएंगे वहां पर किसी के रंग रुप अथवा पैसे को महत्व नहीं दिया जाता अतः हमें कुछ समय प्रभु भक्ति में जरूर लगाना चाहिए। मंदिर में हवन-यज्ञ में सम्मिलित होना चाहिए अपने गुरु जनों की वाणी का सिमरन करना चाहिए। इसके उपरांत मां बगलामुखी जी की माला जाप एवं आहुतियां भी हवन-यज्ञ में दी गई।नवजीत भारद्वाज ने मां बगलामुखी धाम में आयोजित मासिक हवन यज्ञ के बारे में बताया कि 27/6/2021 दिन रविवार को इसका आयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी मां भक्तों से इस विशेष अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आवाहन किया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का विशेष ध्यान रखा गया। हवन-यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार शर्मा, गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा,बावा खन्ना, रोहित बहल, पंकज उपाध्याय, विक्रांत शर्मा, मोहित बहल, अश्विनी शर्मा धूप वाले, राजेश महाजन, राहुल शर्मा, अमरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा,यज्ञदत्त, मानव शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव, प्रिंस, राकेश, प्रवीण, दीपक, प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह, सोनू छाबड़ा,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सैनीटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।