उत्तराखंड: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा पूरी हो चुकी है। इस साल की यात्रा ने श्रद्धालुओं की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद 50 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुँचे। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए विशेष इंतजामों का असर भी यात्रा की सफलता में दिखा।जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार,22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिए गए। इसके बाद गुरुवार, 23 अक्टूबर को यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे, जिसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा विधिवत समाप्त हो जाएगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।