20 सितंबर ( ) खाली समय में बच्चों को किसी काम में व्यस्त और
एक्टिव रखना महत्वपूर्ण होता है। बच्चों को टीवी स्क्रीन, मोबाइल से
दूर रखने के लिए डिप्स अर्बन एस्टेट 1 में पजल्स सॉल्विंग खेल
गतिविधि का आयोजन किया गया। टीचर्स ने एक पेपर पर पजल्स
गेम्स बना कर बच्चों को हल करने के लिए कहा। इस दौरान बच्चों
ने कलर्स के साथ अपनी पलज्स को कलरफूल बनाया और उसे हल
भी किया। बच्चों को इंग्लिश और गणित से जुड़े पजल्स हल किए।
टीचर्स ने बच्चों और पेरेंट्स को बताया कि पजल्स खेलने से बच्चे का
आई क्यू लेवल और मोटर स्किल दोनों ही बेहतर होते है।
प्रिंसिपल नीलू बावा ने कहा कि पजल्स सॉल्विंग गेम्स हमेशा फन से
भरा और रोचक होती है और यह शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत फायदेमंद
होता है। पजल्स की मदद से बच्चे लॉजिकल रूप से सोचना शुरू
करते है। वे इसे हल करने के लिए दिमाग का प्रयोग करते है जिससे
दिमाग का विकास होता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।