जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान अतुल महेंद्रु से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें बलशाली बनाएं ताकि स्वस्थ समाज का सृजन हो सके उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रवृति को बदलना है। । राजा दशरथ ने अपने पुत्रों को शिक्षा हेतु गुरु के पास जंगल में भेज दिया उसका कारण था कि बच्चों को समाज की बुराई से दूर रखना यह है गुरु जनों की महिमा और माता पिता का त्याग। पूर्व में बुजुर्गों में परिश्रम करने की क्षमता थी। इसलिए बीमारियां कम होती थीं। । इस अवसर पर विक्रम भसीन, अमरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, समीर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, रोहित बहल, मोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, मधुकर कत्याल, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर, अमति कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी, बावा खन्ना, रवि कुमार,सौरभ, रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, साहिब, मंजीत कौर, राजीव, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा, सौरभ मल्होत्ना, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।  आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।